Hindi Newsportal

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने 7442 मदरसों की जांच के आदेश दिए, शिकायत मिलने पर दिए आदेश

फाइल फोटो: सीएम योगी
0 429

उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने 7442 मदरसों की जांच के आदेश दिए, शिकायत मिलने पर दिए आदेश

 

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना का लाभ उठाने वाले सभी 7442 मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं। शासन ने आधुनिक मदरसा योजना के तहत राज्य में मदरसों की भौतिक बुनियादी सुविधाओं की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग-अलग तीन-तीन अफसरों की कमेटी बनाई गई है।

उत्तर प्रदेश के उप सचिव शकील अहमद सिद्दीकी द्वारा मंगलवार को एक परिपत्र जारी कर उत्तर प्रदेश राज्य में मदरसों की भौतिक बुनियादी सुविधाओं की जांच के संबंध में एक समिति के गठन का निर्देश दिया गया है।

शासनादेश के अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम), प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी जिलाधिकारी के माध्यम से जांच करेंगे। समिति को उत्तर प्रदेश राज्य में मदरसों के संबंध में भवनों, भूमि, किराए की मांग, शिक्षकों, छात्रों आदि की भौतिक जांच पर 15 मई तक जांच रिपोर्ट भेजनी है।

प्रदेश के अमरोहा, कुशीनगर व गोंडा जिलों में कागजों में चल रहे फर्जी मदरसों की शिकायत मिलने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है। बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत मुस्लिम बच्चों को गुणवत्ता व आधुनिक शिक्षा के लिए अनुदान दिया जाता है। पारंपरिक शिक्षा के अलावा विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी व सामाजिक अध्ययन जैसे विषय पढ़ाने के लिए हर मदरसे में तीन-तीन शिक्षक रखे जाते हैं।