IPL 2022 MI vs LSG : ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए मैच में केएल राहुल की 103 रनों की पारी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया. साथ ही मुंबई की टीम को लगातार छठवी हार का सामना करना पड़ा. ऐसा पहली बार हुआ है जब मुंबई लगातार 6 मैच हारी हो.
लखनऊ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 199/4 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर दिया. जवाब में मुंबई 9 वकेट खोकर 181 रन ही बना सकी. हर बार की तरह इस मैच में भी कप्तान रोहित का बल्ला नहीं चला. रोहित शर्मा 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. रोहित ने इस सीजन 6 पारियों में 19 की औसत से महज 114 रन ही बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 41 रन है.
मुंबई की इस हार के बाद रोहित शर्मा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. रोहित के खिलाफ ट्वीट होना शुरू हो गया है. इतना ही नहीं अब फैंस रोहित ने कप्तानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि रोहित को तुरंत ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटा देना चाहिए.
साथ ही रोहत शर्मा के समर्थक भी ट्विटर की इस रेस में सामने आए और रोहित का पक्ष लेते हुए ट्वीट किया. एक यूजर ने ट्वीटर पर लिखा, “कि हम आपके साथ हैं, चाहे जो भी हो जैसी भी परिस्थितियां हो हम साथ रहेंगे.”
Dear @mipaltan we love you , we support you always💪… No matter what's the result we always stand with you 💙
Hard to digest these 6 loses but we are still 5 times champions
And Always support our Capt Ro💙❤️#MIvsLSG #MIvLSG #MumbaiIndians #RohitSharma pic.twitter.com/Ja6cgF8OQV— Ash…. Rohitian (@Rohitian45a) April 16, 2022