Hindi Newsportal

दिल्ली जहांगीरपुरी: हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई हिंसा, अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार

0 279

दिल्ली जहांगीरपुरी: हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई हिंसा, अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार

 

शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी। जानकारी के मुताबिक, हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकालते वक्त पथराव किया गया। इस हिंसा में करीब 8 पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को जहांगीरपुरी से बाबू जगजीवन राम अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

 

इस मामले को लेकर केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारीयों से बात की और हिंसा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया है। जिसके बाद जहाँगीरपूरी इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। हिंसा के बाद दिल्ली में पुलिस को हाइ अलर्ट में रखा गया है और सभी बड़े अधिकारीयों को फील्ड पर तैनात रहने के निर्देश दिये गए है।

हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है। DCP नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने मीडिया को जानकारी दी है कि अब तक इस मामले अब तक मामले में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।