Hindi Newsportal

IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स के इस गेंदबाज ने फेंकी आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद, जानें कितनी थी स्पीड

Image - IPL Twitter
0 588

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में ऐसे कई मौके भी आये जहाँ कई रिकॉर्ड टूटे और कई नए रिकॉर्ड बने भी है। दर्शकों कि कमी के बीच भी ये सीजन और सीजन के सारे मैच ख़ासा रोचक रहे है। इस सीजन के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हराया। दिल्ली की इस जीत में टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी अहम रोल अदा किया। 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

क्या था मैच में ख़ास।

दरअसल दिल्ली के तेज गेंदबाजों ने इस मैच में अपनी जबर्दस्त स्पीड के दम पर बटलर और स्टोक्स जैसे बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली। इस बीच, दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टजे ने डेल स्टेन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद भी फेंकी।

ऐसी थी आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ गेंद।

राजस्थान रॉयल्स कि बैटिंग के दौरान तीसरे ओवर में एनरिच नॉर्टजे अपनी गेंदों से सबको कायल कर रहे थे। खास बात ये है कि नॉर्टजे ने इस ओवर की सारी बॉल 145 के ऊपर की स्पीड से फेंकी।

ये थी नॉर्टज के गेंदों कि स्पीड।

नॉर्टज ने पहली गेंद की स्पीड 148.2 थी, जबकि दूसरी गेंद की 152.3, तीसरी बॉल की 152.1 और चौथी गेंद की स्पीड 146.4 थी। इसके बाद नॉर्टजे द्वारा फेंकी गई ओवर की पांचवीं बॉल आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद रही, इस बॉल की स्पीड 156.2 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। जबकि नॉर्टजे ने ओवर की आखिरी गेंद 155.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी, जिस पर उन्होंने जोस बटलर को बोल्ड किया।

इसके पहले किसके नाम था ये रिकॉर्ड।

बता दे इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम था, जिन्होंने साल 2012 में 154.74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram