Hindi Newsportal

IPL 2020:कोविड-हीरोज को आईपीएल में कुछ इस तरह सलाम करेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Picture Credits - Twitter/RCB
0 796

विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम IPL में धमाल मचाने के लिए तैयार है। साथ ही इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में कोरोना हीरोस को भी अपने खेल के दौरान सलाम करेगी। दरअसल जब ये टीम लीग खेलेगी तो कोरोना नायकों के सम्मान में खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे ‘ माय कोविड हीरोज’ लिखा होगा.

यूएई में वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस कैप्टन ने कही ये बात।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने यूएई में वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में इस जर्सी के लांच के मौके पर कहा ,‘पहली बार एक टीम के रूप में हम इस तरह की शानदार मुहिम से जुड़े. यह उन कोरोना नायकों को समर्पित है जिन्होंने अपनी परवाह किये बिना निस्वार्थ भाव से दूसरों के बारे में सोचा.’

कोरोना हीरोज के लिए कुछ करना गर्व की बात ।

उन्होंने कहा ,‘यह हमारी ओर से उनके लिये सलाम है. इस जर्सी को पहनना हमारे लिये फख्र की बात है. हम सोच भी नहीं सकते जिन चुनौतियों का उन्होंने सामना किया है. मैने अपनी हाउसिंग सोसायटी में रोजमर्रा के मूल काम करने वालों को पिछले छह सात महीने से कठिन हालात में भी अपना काम पूरी ईमानदारी से करते देखा है जिससे मैने बहुत कुछ सीखा है. उनके पास विकल्प था लेकिन वे काम से भागे नहीं.’

पहले मैच में पहनी गयी जर्सी की होगी नीलामी।

आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला के मुताबिक ,‘खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में मैच और अभ्यास के दौरान इस जर्सी को पहनेंगे. पहले मैच में पहनी गई जर्सी नीलाम होगी और उससे होने वाली कमाई ‘गिव इंडिया फाउंडेशन’ को दी जायेगी. आरसीबी ने पिछले कुछ समय से अपने सोशल मीडिया हैंडिल पर हैशटैग माय कोविड हीरोज और हैशटैग रीयल चैलेंजर्स मुहिम चलाई हुई है जिसमें कोरोना काल में समाज सेवा कर रहे नायकों की कहानियां दिखाई जा रही है.

कोहली ने कहा – यही है असली नायक।

विराट कोहली का कहना है कि ,‘इस तरह की चुनौतियों का सामना करना ही बहुत बड़ी बात है और वह भी प्रशंसा या प्रतिफल की कामना किये बिना. मैंने इस पूरे दौर में यही सीखा है कि जो है उसमें संतोष करना सीखें और जिंदगी में अनावश्यक भागते नहीं रहें.’

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram