Hindi Newsportal

IPL 2019: दिल्ली ने हैदराबाद को दी करारी शिकस्त, रबाडा ने चटकाए 3 विकेट

हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेलते हुए. 14 अप्रैल, 2019. (पीटीआई फोटो / शैलेंद्र भोजक) (PTI4_14_2019_000254B)
0 752

रविवार को आईपीएल के बारहवें संस्करण के सनराईजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबाडा ने 3 विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स को शानदार जीत दिलाई.

पेसर केमो पॉल (3/17) अपने तेज तर्रार साथियों रबाडा (4/22) और क्रिस मॉरिस (3/22) के साथ सनराईजर्स हैदराबाद को 116 रनों पर समेटने में कामयाब रहे. सनराइजर्स के शीर्ष क्रम को जहां पेसर केमो पॉल ने संभाला, वहीं रबाडा और क्रिस मॉरिस ने मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाज़ों को तेज़ी से पवेलियन भेज दिया. हैदराबाद ने अपने ही गढ़ में 15 रन के अंदर अपने आखिरी आठ विकेट गंवा दिए.

सनराइजर्स 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 101 रन बना चुकी थी, जब रिकी भुई ने पॉल के हाथों अपना विकेट गवा दिया. इसके बाद सनराइजर्स ने 15 रन जोड़कर सात विकेट गंवा दिए. 18वें ओवर में मॉरिस ने पांच गेंदों में तीन विकेट लिए, जिसके बाद 8.5 ओवरों में टीम 116 रनों पर ही सिमट गयी.

डेविड वॉर्नर, जिन्होंने 47 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली, 17वें ओवर में रबाडा की गेंद पर आउट हो कर पवेलियन लौट गए. रबाडा और मॉरिस ने इन सभी छह विकेटों को गिराया, जिनके सामने सनराइजर्स की टीम आसानी से समर्पण करती नज़र आयी.

सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज वार्नर और जॉनी बेयरस्टो (41) ने संभलकर शुरुआत की क्योंकि वे बिना जोखिम के रन बटोरना चाहते थे. वार्नर अस्वाभाविक रूप से धीमा खेल रहे थे और रिस्क लेने का ज़िम्मा बेयरस्टो पर छोड़ दिया गया था.

इसी बीच 72 रन के स्कोर पर बेयरस्टो को पॉल ने आउट करके पवेलियन भेजा. कुछ देर बाद केन विलियमसन (03) को भी पॉल ने आउट कर दिया.

वार्नर के आउट होने के बाद विजय शंकर(01), दीपक हुडडा(03), अभिषेक शर्मा(01), राशिद खान(00), भुवनेश्वर कुमार(02), खलील अहमद(00) भी बेहद खराब प्रदर्शन के साथ ही आउट हो गए.

इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियसमन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शानदार तरीके से तीन अहम विकेट चटकाए, जिससे सनराइजर्स ने दिल्ली कैपिटल को 7 विकेट पर 155 रन पर रोक दिया.

21 वर्षीय गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (4) और शिखर धवन (7) के साथ-साथ खतरनाक ऋषभ पंत (23) के विकेट लिए, जिन्होंने मिलकर चार ओवरों में 30 बनाए.

अपने अगले ओवर में, अहमद ने धवन को भी पवेलियन भेज दिया , जब भुवनेश्वर कुमार ने फाइन लेग पर उनका कैच लपका.