आज 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक जगह-जगह योग दिवस की पूरी तैयारी है. इस दौरान पीएम मोदी ने 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विशाखापट्टनम में लाखों लोगों के बीच मनाया. विशाखापट्टनम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने दुनिया को संदेश देते हुए कहा, योग सबका है और सभी के लिए है. पीएम मोदी ने कहा कि योग ने पूरी दुनिया को जोड़ दिया है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘योग का मतलब ही जुड़ना होता है और योग ने पूरे विश्व को एक साथ जोड़ा है. योग सभी का है और योग सभी के लिए है. ये आज सभी लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है. आज 11वीं बार पूरा विश्व 21 जून को एक साथ योग कर रहा है. योग का सीधा-सादा अर्थ होता है- जुड़ना और ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है. योग से हमें शांति की दिशा मिलती है.’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन का अंत करते हुए लोगों से आह्वान किया, ‘आइए, हम सब मिलकर योग को एक जन आंदोलन बनाएं. एक ऐसा आंदोलन, जो विश्व को शांति, स्वास्थ्य और समरसता की ओर ले जाए. जहां हर व्यक्ति दिन की शुरुआत योग से करे और जीवन में संतुलन पाए. जहां हर समाज योग से जुड़े और तनाव से मुक्त हो. जहां योग मानवता को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम बने. और जहां ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ एक वैश्विक संकल्प बन जाए.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘बढ़ता मोटापा पूरी दुनिया के लिए एक चुनौती है. मैंने मन की बात कार्यक्रम में इसपर विस्तार से चर्चा की थी. इसके लिए अपने खाने में 10% तेल कम करने का चैलेंज भी शुरू किया था. मैं एक बार फिर दुनियाभर के लोगों को इस चैलेंज से जुड़ने का आह्वान करता हूं.’
पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘जब व्यक्ति अपने हित से ऊपर उठकर समाज की सोचता है, तभी पूरी मानवता का हित होता है. भारत की संस्कृति हमें सिखाती है- सर्वे भवंतु सुखिनः यानी सभी का कल्याण ही मेरा कर्तव्य है. मैं से हम की यात्रा ही सेवा, समर्पण और सह-अस्तित्व का आधार है. दुर्भाग्य से आज पूरी दुनिया किसी न किसी तनाव से गुजर रही है. कितने ही क्षेत्रों में अशांति और अस्थिरता बढ़ रही है. ऐसे में योग से हमें शांति की दिशा मिलती है.’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.