Hindi Newsportal

IND vs ENG Test: गिल और पंत की साझेदारी से भारत की धमाकेदार शुरुआत, भारत ने जड़ दिया 359 रनों का विशाल स्कोर

47

हेडिंग्ले में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लिस टीम को चुनौती दे दी है. युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले दिन 359 रनों का विशाल स्कोर बना लिया है. शुभमन गिल और ऋषभ पंत की नाबाद पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर यर स्कोर बनाया.

 

आप को बता दें पिछले 93 सालों के बाद यह इंग्लैंड में भारत का पहले दिन का सबसे बड़ा स्कोर है.

 

पहले दिन भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 101 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने 42 रन बनाए. हालांकि, साई सुदर्शन अपने डेब्यू टेस्ट में खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. वहीं इसके बाद उप कप्तान पंत और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार साझेदारी की. टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने अपने कप्तानी डेब्यू में शतक जमाकर इसे यादगार बना दिया है. गिल ने 72.57 के स्ट्राइक रेट से 175 गेंदों पर 127 रन नाबाद ठोक दिए हैं. उन्होंने अब तक मैच में 16 चौके और एक छक्का लगाया है.

 

ऋषभ पंत ने पहली पारी में अपने पुराने अंदाज से बिलकुल अलग, एक संयमित और नियंत्रित पारी खेली है. भारतीय टीम के उपकप्तान ने 102 गेंदों में 65 रन बनाए हैं.

पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में इंडिया ने पहले ही दिन के खेल में अपने इरादे साफ कर दिए हैं. बता दें कि दूसरे दिन का खेल दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. जिसे आप JioHotstar पर देख सकते हैं.

If you want to fact-check any story, WhatsApp it now on +91 11 7127 9799 or Click Here

 

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.