Hindi Newsportal

IndvsAus 3rd Test match : दूसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया 405/7, बुमराह ने चटकाए पांच विकेट

0 27

IndvsAus: दूसरे दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया 405/7, बुमराह ने चटकाए पांच विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए दिन खत्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन प्र्तदर्शन करते हुए शतक जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए नज़र आए। हेड ने 160 गेंद पर 18 चौकों की मदद से 152 रनों की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 9वां और इस सीरीज का लगातार दूसरा शतक है। वहीं स्मिथ ने 190 गेंद पर 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए। यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 33वां शतक था।

बता दें कि पहले दिन का मैच बारिश के चलते नहीं हो पाया था। शनिवार को 13.2 ओवर ही डाले जा सके थे। भारतीय टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही है। फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक-एक की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीतकर वापसी की थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मि

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.