Weather Update: किस राज्य में होगी बारिश और कैसा रहेगा मौसम, पढ़िए खबर
देश में इन दिनों झुलसा देने वाली हीटवेव चल रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से हल्की राहत मिल रही है। इन दिनों सभी राज्यों में आंधी, तूफान, बादल, बारिश का मौसम बना हुआ है। राजधानी दिल्ली और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं के गठजोड़ ने मैदान से लेकर पहाड़ तक के मौसम का मिजाज बदल दिया है। मंगलवार को केदारनाथ धाम और आसपास के इलाकों में बारिश संग ओलावृष्टि हुई, जबकि राजधानी दून में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई।
भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कि यूपी, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक कहीं-कहीं पर तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलेगी। इनकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी संभव है। दो दिनों के बाद यहां फिर से तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी।
बता दें जहां कई शहरों में तापमान 35-36 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, तो वहीं कई इलाके ऐसे हैं जहां तापमान 40 डिग्री या 40 डिग्री से ज्यादा रह सकता है। इन शहरों में शामिल हैं जयपुर, गाजियाबाद, अहमदाबाद और भोपाल। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहे सकता है। गुजरात के अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री रह सकता है।