Hindi Newsportal

‘भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर काफी व्यस्त इंसान हैं’: मार्को रुबियो

21

वॉशिंगटन डीसी में आयोजित QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री की तारीफ में कुछ ऐसा कह दिया कि एस. जयशंकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. मार्को रुबियो ने मीडिया से बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की सराहना की और उन्हें बहुत व्यस्त व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि जब भी वे समाचार देखते हैं, जयशंकर साहब किसी ने किसी देश में दिखाई देते हैं. वे बहुत यात्राएं करते हैं और काफी व्यस्त इंसान हैं. उनका ऐसा कहते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की मेजबानी में क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक का हिस्सा बने. बैठक से पहले जयशंकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि विश्व को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए. पीड़ितों और अपराधियों को कभी भी समान नहीं माना जाना चाहिए और भारत को आतंकवाद से अपने लोगों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है.”

 

बैठक के दौरान ही जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से अलग से भी मुलाकात की. उन्होंने बातचीत में सुरक्षा, व्यापार, महत्वपूर्ण तकनीकें, कनेक्टिविटी, ऊर्जा और मोबिलिटी जैसे कई अहम मुद्दों पर विचार साझा किए. इसी दिन उन्होंने अमेरिका के रक्षा सचिव पिट हेगसेथ से भी पेंटागन में मुलाकात की, जहाँ उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी महत्वपूर्ण स्तंभ कहा. इस बैठक का उद्देश्य क्वाड को एक सक्रिय गठबंधन के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि क्षेत्र में चीन के प्रभाव का मुकाबला किया जा सके.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.