Hindi Newsportal

IND Vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से दी मात, 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 की बढ़त

0 581
IND Vs ZIM: भारत ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से दी मात, 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 की बढ़त

 

टीम इंडिया ने हरारे में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ के गए मुकाबले को जीत लिया है। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 23 रनों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ टीम इंडियन ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

बता दें कि इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने खुद 66 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 49 गेंद में 66 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कमाल की बैटिंग करते हुए  49 रन बनाए। जिसके दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। मेजबान टीम ने 39 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। ओपनर वेस्ले मधवेरे एक रन बनाकर आउट हुए वहीं मारुमानी सिर्फ 13 रन ही बनाकर वापस लौटे गए।  ब्रायन बेनेट ने 4 रन का योगदान दिया। कप्तान सिकंदर रजा 15 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे वहीं जोनाथन कैम्बेल ने एक रन बनाए।

भारत को पहली सफलता आवेश खान ने दिलाई वहीं मारुमानी को शिवम दुबे के हाथों कैच कराकर खलील ने जिम्बाब्वे को दूसरा झटका दिया।  विकेटकीपर क्लाइव मडांडे 37 रन बनाकर आउट हुए. वही डियोन मायर्स ने सबसे  ज्यादा नाबाद 65 रन बनाए वहीं मासाकाद्जा 18 रन बनाकर नाबाद लौटे.  भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट चटकाए जबकि आवेश खान ने 2 विकेट लिए।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.