Hindi Newsportal

IND vs SA, T20: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा पहला T20 मुकाबला, हाउसफुल होगा स्टेडियम

Image Credits - IPL Twitter
0 768

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी20 सीरीज की सारी तैयारियां हो चुकी है. साथ ही इस साल टीम इंडिया टी20 में लगातार जीत हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है.

 

9 जून से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है. वहीं इस मैच से पहले ही अब तक करीब 94 फीसदी टिकट की बिक्री हो चुकी है.

 

गौरतलब है कि, भारत में कोरोना ने फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आए दिन कोरोना के केसों में हो रही वृद्धी ने बीसीसीआई को परेशानी में डाल रखा था. लेकिन राहत की बात यहा है कि कोरोना की पकड़ अभी भारत में कमजोर है. ऐसे में बीसीसीआई ने कोरोना के कारण दर्शकों पर जो पाबंदियां लगाईं थीं, वो अब हटा लीं हैं. यानी इस सीरीज में स्टेडियम पूरी दर्शक क्षमता से भर सकेगा. वहीं इसकी शुरुआत दिल्ली में होने वाले पहले मुकाबले से ही होगी. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होने जा रहा है और इस मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा. हालांकि दर्शकों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

 

 

भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल

 

  • पहला टी20 –9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • दूसरा टी20 – 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
  • तीसरा टी20 – वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
  • चौथा टी20– सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
  • पांचवां टी20 – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू