IND Vs AUS Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दीन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गवां कर 347 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ख्वाजा 150 और ग्रीन 95 रन बनाकर नाबाद क्रिज पर डंटे हुए हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन 4 विकेट पर 255 रन बना लिए थे. ओपनर उस्मान ख्वाजा अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक जड़ा. ख्वाजा ने पहले दिन बैटिंग करते हुए पहली बार भारत में मेजबान टीम के खिलाफ सेंचुरी जड़ी. वहीं भारतीय गेंदबाद पहले दिन कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके वहीं अश्विन और जड़ेजा 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. बात करें टीम स्कॉड की तो मेजबानों ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी के साथ सिर्फ एक बदलाव किया, जिन्हें उनके कार्यभार को देखते हुए आराम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट से अपनी विजेता टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.