IND vs Aus 3rd Test: इंदौर में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. भारत की ओर से दूसरी पारी में अश्विन को एक सफलता मिली.
सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबले तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ समाप्त हुआ. ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीतने के लिए भारत की ओर से 76 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 49 रन बनाए वहीं उनका साथ दे रहे लाबुशाने ने अपनी टीम के लिए 28 रन जोड़े.
तीसरे दिन के मुकाबले में भारत ने शुरूआत अच्छी की, जहां आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा के रूप में पहली सफलता दिलाई. लेकिन उसके बाद गेम ने रुख बदला और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और लाबुशाने ने शानदारी साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. बता दें कि भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. वहीं अगला टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से खेला जाएगा.