Hindi Newsportal

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज

0 355

चेन्नई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानि 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 1:30 बजे से होगा. तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं.

 

सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से मिली करारी हार के बाद आज यानि 22 मार्च को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया पुरानी हार को भूल एक नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरना चाहेगी.

 

बीते कुछ मुकाबले में रोहित शर्मा, इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सहित शीर्ष क्रम के बल्लेबाज टीम को एक मजबूत शुरूआत दिलाने में नाकाम रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के तेजतर्रार स्पैल का सामना करना शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. ऐसे में अगर भारत को इस सीरीज पर कब्जा करना है तो उन्हें बल्लेबाजी का बहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

 

बात करें चेन्नई की पिच की तो इस मैदान पर कुल 23 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 8 मैच में जीत और पहले बैटिंग करने वाली टीम को 13 मैच में जीत मिली है. इसके अलावा 2 मैच बेनतीजा रहा था.