Hindi Newsportal

देशभर में चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और हिंदू नव-वर्ष की धूम

0 277

नई दिल्ली: 22 मार्च 2023 यानि आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से हिंदू नववर्ष की शुरूआत हो गई है. आज के दिन देशभर में चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा और हिंदू नव-वर्ष की धूम है. बता दें कि चैत्र ही एक ऐसा माह है, जब प्रकृति में वृक्ष और लताएं पल्लवित और पुष्पित होती हैं. यही वजह है कि इस माह से नए हिंदू वर्ष की शुरुआत होती है.

बात कर रहे हैं हिंदू नववर्ष की तो आप सब को बता दें कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इसी दिन ब्रम्हा जी ने सृष्टि की रचना की थी.

 

दरअसल ज्योतिष गणना के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है पूरा साल उस ग्रह का स्वामित्व माना जाता है. इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत बुधवार से हो रही है ऐसे में पूरे साल बुध ग्रह का प्रभाव रहेगा. हिंदू नव वर्ष में बुध ग्रह के राजा होने पर खासकर ज्योतिषी के मुताबिक व्यापार में लोगों की वृद्धि होगी. चित्रकार, शिल्पकार, लेखक और चिकित्सा के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. वहीं बुध के प्रभाव से उत्साह और क्रोध भी देखने को मिलेगा.

 

वहीं बात करें नवरात्रि की तो, हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी मार्च माह में चैत्र नवरात्रि मनाई जा रही है. नवरात्रि के दौरान पूरे विधि-विधान से मां दुर्गा (Ma Durga) के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि की शुरूआत इस वर्ष 21 मार्च की रात 10 बजकर 52 मिनट से हो रही है. अगले ही दिन 22 मार्च 2023 की रात 8 बजकर 20 मिनट पर इस तिथि का समापन हो जाएगा. वहीं, उदया तिथि के अनुसार नवरात्रि (Navratri) की शुरूआत इस वर्ष 22 मार्च से होगी.