Hindi Newsportal

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारतीय विदेश नीतियों के पढ़े कसीदे, कहा अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करता है इंडिया

0 291

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारतीय विदेश नीतियों के पढ़े कसीदे, कहा अपने लोगों की बेहतरी के लिए काम करता है इंडिया

 

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने रविवार को अपने एक भाषण के दौरान यह माना है कि भारत की विदेश नीतियां पाकिस्तान से बेहतर हैं। पीएम इमरान ने भारत की विदेश नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की विदेश नीति वहां के लोगों के हित में है।

 

प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, पीएम इमरान खान को सरकार गिरने का डर सता रहा है। ऐसे में रविवार को इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा के मलकंद इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा कि भारत की विदेश नीतियां अपने लोगों के हित में काम करती हैं। उन्होंने कहा आज भारत अमेरिका गठबंधन में हैं और क्वाड का सदस्य है लेकिन प्रतिबंधों के बावजूद वह रूस से तेल भी खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं आज भारत को सलाम करता हूं। इन्होंने हमेशा एक आजाद विदेश नीति का पालन किया है।

 

पाकिस्तान में विपक्षी दलों द्वारा इमरान खान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बीच सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के करीब दो दर्जन सांसदों ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। इस बीच इमरान ने विपक्षी दलों पर सांसदों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।