Hindi Newsportal

Hyundai ने लॉन्च की माइक्रो SUV ‘EXTER’, मात्र 5.99 लाख में टक्कर देने के लिए तैयार Hyundai

0 309

नई दिल्ली: वाहन विनिर्माता Hyundai Motors इंडिया ने मार्केट में अपने प्रतिद्व्धियों को टक्कर देने और वाहन चालकों को लुभाने ने लिए अपना नया मॉडल ‘एक्सटर’ बाजार में पेश कर दिया है. Hyundai की पहली माइक्रो SUV की शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू है.

Hyundai Motors की एक्सटर (EXTER) 1.2 लीटर क्षमता वाले पेट्रोल इंजन से लैस है और यह मैनुअल एवं ऑटोमैटिक दोनों संस्करणों में उपलब्ध है.

 

जानिए इसके वेरियंट और दाम

 

Hyundai की एक्सटर की कीमत 5.99 लाख से शुरू होती है साथ ही इसके उच्च संस्करण की कीमत 9.31 लाख रुपये रखी गई है. गाड़ी के माइलेज की बात करें तो हुंदै ने इस मॉडल के मैनुअल संस्करण के एक लीटर पेट्रोल में 19.4 किलोमीटर चलने का दावा करती है.

 

वहीं ऑटोमैटिक संस्करण वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 7.96 लाख रुपये है और यह एक लीटर में अधिकतम 19.2 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

 

CNG मॉडल की बात करें, तो कंपनी ने इस मॉडल को सीएनजी संस्करण में भी उतारा है जिसकी कीमत 8.23 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने इस संस्करण के एक किलोग्राम में 27.1 किलोमीटर के माइलेज का दावा किया है.

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.