Hindi Newsportal

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के नतीजे, दोपहर 2.30 बजे तक की मतगणना में TMC की जीत तय!

फाइल इमेज: वोटिंग
0 370

पश्चिम बंगाल के 696 पंचायत बूथों पर पुनर्मतदान के बाद आज दोपहर 2.30 बजे तक की मतगणना के अनुसार- TMC 8232 सीटें जीत चुकी है और 2712 पर आगे है. वहीं बीजेपी 1714 सीटें जीत चुकी है और 734 पर आगे है कांग्रेस 362 सीटें जीत चुकी है और 215 पर आगे चल रही है.

पश्चिम बंगाल के 696 पंचायत बूथों पर पुनर्मतदान के बाद आज यानी मंगलवार को अब वोटों की गिनती हो गई है. मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गयी. बता दें कि काउंटिंग के दिन हिंसा, बवाल और हंगामे से बचाने के लिए भारी पुलिस फोर्स और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनात किया गया है.

 

इन चुनावों को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. 8 जुलाई को मूल मतदान दिवस पर हुई हिंसा में कई लोगों की जान चली गई. चुनाव घोषणा के दिन से लेकर वोटिंग के दिन तक 39 लोग मारे गए हैं. पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे माने जा रहे हैं.