ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कृष 4’ फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए करीब 700 करोड़ रुपये के बजट की जरूरत है, लेकिन कोई भी बड़ा स्टूडियो इतनी बड़ी रकम लगाने के लिए तैयार नहीं है। चूंकि पिछली फिल्म ‘कृष 3’ को रिलीज हुए एक दशक से अधिक समय हो चुका है, इसलिए स्टूडियो इस भारी-भरकम निवेश को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।
फिल्म के स्टूडियो सेटअप की जिम्मेदारी पहले सिद्धार्थ आनंद को दी गई थी, जो इसके निर्माण में भी सहयोग कर रहे थे। हालांकि, अब खबर है कि सिद्धार्थ आनंद इस प्रोजेक्ट से हट चुके हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन अब इस फिल्म के लिए नए स्टूडियो की तलाश में हैं और भारतभर के स्टूडियो से संपर्क कर रहे हैं, ताकि परियोजना को आगे बढ़ाया जा सके।
पहले ‘कृष 4’ की शूटिंग 2025 की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन बजट से जुड़ी दिक्कतों के चलते अब यह 2026 तक टल सकती है। निर्माण कार्य अब किसी प्रमुख स्टूडियो के सहयोग से फिल्मक्राफ्ट द्वारा किया जाएगा, जबकि सिद्धार्थ आनंद की कंपनी मार्फ्लिक्स अन्य परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी।
सिद्धार्थ आनंद की प्रोजेक्ट से विदाई के बाद उनके द्वारा नियुक्त करण मल्होत्रा ने भी निर्देशन की जिम्मेदारी से हाथ खींच लिया है। अब फिल्म के लिए नई टीम का गठन किया जाएगा, जो पहले बजट को अंतिम रूप देगी और फिर फिल्म को फ्लोर पर ले जाएगी।
फिल्म से जुड़े अपडेट्स और आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। ‘वॉर 2’ की रिलीज और संभावित सफलता के बाद ‘कृष 4’ को लेकर परिस्थितियां बेहतर हो सकती हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.