भारत
झारखंड के बरहेट में भयानक ट्रेन हादसा, 2 लोगों की मौत

झारखंड के बरहेट में एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोगों के घायल होने की खबर है. दरअसल, फरक्का से ललमटिया जा रही मालगाड़ी जब बरहेट में खड़ी मालगाड़ी से टकराई, तो टक्कर काफी जोरदार थी. दोनों मालगाड़ियों के इंजन के चिथड़े उड़ गए और आग लग गई.

यह घटना मंगलवार सुबह 3:30 बजे के करीब हुई. हादसे के बाद मालगाड़ी के परिचालन पर असर पड़ा है और लाइन बंद हो गई है. इसे ठीक करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है. घायल लोको पायलट ज़ितेंदर कुमार ने बताया कि मालगाड़ियों में हुई टक्कर के कारण इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई, जिसे बुझाने का काम अभी भी जारी है. इसके अलावा, दो इंजन पटरी से उतर गए और एक इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.





