भारत देश अनेकता में एकता का देश है.होली का त्यौहार रंगों से भरा उत्सव है. भारत के अलग-अलग शहरों में रंग-बिरंगे इस त्यौहार को विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है. पारंपरिक रीति-रिवाजों से लेकर भांग और डांस के मज़े के साथ यह त्यौहार अपने आप में विविधता लिए है. आइए जानते है की भारत के विभिन्न हिस्सों में यह त्यौहार कैसे मनाया जाता है:
बरसाना की लट्ठमार होली:
बरसाना की होली सबसे अनोखी और शानदार मानी जाती है. भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के इस गाँव में होली की एक अनोखी शैली देखने को मिलती है. इसमें महिलाएँ पुरुषों को लाठियों से मारती हैं और पुरुष खुद को इससे बचाते हैं.
मथुरा और वृंदावन की होली:
होली का संबंध भगवान कृष्ण से भी माना जाता है. मथुरा और वृंदावन का भी भगवान कृष्ण से गहरा नाता है.मथुरा और वृंदावन में होली की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम होते है. इस दौरान भगवान कृष्ण की बहुत प्रसिद्ध रास-लीला इन स्थानों पर जीवंत होती है. मथुरा और वृंदावन में कई मंदिर और इलाके हैं, जहाँ होली के एक सप्ताह पहले से ही रंगों का उत्सव शुरू हो जाता है.
राजस्थान की विविधता वाली होली:
राजस्थान में होली का त्योहार सभी स्थानों पर अलग-अलग प्रकार से मनाया जाता है. जिसमें सबसे पहले बात करते है उदयपुर की होली की. राजस्थान के इस खूबसूरत शहर भी शाही होली मनायी जाती है. उदयपुर के शाही मेवाड़ परिवार के सिटी पैलेस से मानेक चौक तक एक शाही जुलूस निकलता है. इसमें शानदार ढंग से सजे हुए घोड़े और शाही बैंड शामिल होते हैं.
पुष्कर की होली :
अगर होली सेलिब्रेशन की बात हो और राजस्थान के पुष्कर की होली की बात न हो तो यह तो संभव ही नहीं है.
राजस्थान के पुष्कर की हर सड़क-गली रंगों से रंग जाती है. इस दौरान पुष्कर में होली फेस्ट का आयोजन किया जाता है, जिसमें विश्व भर के लोग भाग लेते है और रंगों व धमाकेदार म्यूजिक के साथ यह त्यौहार मनाते है.
ब्यावर का बादशाह मेला:
राजस्थान के ब्यावर ज़िले में अलग तरह से ही होली का त्यौहार मनाया जाता है. जिसमें होलिका दहन के तीसरे दिन बादशाह की सवारी निकलती है और बीरबल मलंग होकर पूरी सवारी में नाचते है. इसमें सभी के ऊपर बादशाह का गुलाल उड़ाया जाता है यही नहीं छोटी-छोटी गुलाल की पुड़िया भी दी जाती है. मान्यता है कि जिसको भी यह गुलाल मिलता है उसे बादशाह का आशीर्वाद मिला है.
गोवा की कोंकणी होली:
कोंकणी वसंत महोत्सव का एक महत्वपूर्ण उत्सव है, जिसके बाद धार्मिक परंपराएं बहुत धूमधाम से मनाई जाती हैं. इस दिन लोग ढोल की थाप पर नृत्य करते हैं और रंग-बिरंगे रंग लगाते हैं. इस अवसर पर सांस्कृतिक नाटकों का भी आयोजन किया जाता है.
मुंबई की बॉलीवुड स्टाइल होली:
- भारत में मुंबई में होली का त्यौहार बॉलीवुड फिल्म की तरह है, जुहू और वर्सोवा समुद्र तट रंगों की चादर ओढ़ लेते हैं.मुंबई में रहने वाले लोग मुंबई में होली के कार्यक्रमों में बहुत जोश के साथ शामिल होते हैं. महाराष्ट्र में होली का त्यौहार पूरे जोश के साथ मनाया जाता है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.