Hindi Newsportal

HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक, बेंगलुरु में मिला पहला मामला

File Image
0 26
HMPV वायरस ने भारत में दी दस्तक, बेंगलुरु में मिला पहला मामला

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की वजह से वायरल बुखार और श्वसन संक्रमण के बड़े मामले सामने आ रहे हैं। अब यह वायरस चीन से बाहर भी फैलने की खबर सामने आयी है। इसी क्रम में अब भारत में भी इस वायरस ने दस्तक दी है। भारत के बेंगलुरु में 8 महीने की बच्ची में इस वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया है।

सैंपल की जांच बैपटिस्ट अस्पताल में की गई थी। बता दें कि वायरस से संक्रमित होने पर मरीजों में सर्दी और कोविड-19 जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों पर देखा जा रहा है। इनमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

गौरतलब है कि इस वायरस को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी (HMPV) वायरस कहते हैं, जिसके लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं। सामान्य मामलों में यह खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश का कारण बनता है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों में HMPV का संक्रमण गंभीर हो सकता है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में यह वायरस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।

चीन में HMPV के बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार ने 4 जनवरी को जॉइंट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक की थी। बैठक के बाद सरकार ने कहा था कि फ्लू के मौसम को देखते हुए चीन की स्थिति असामान्य नहीं है।

केंद्र सरकार ने एक बयान में कहा- देश सांस से जुड़ी बीमारियों के मामलों में किसी भी बढ़त से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीन में फ्लू के बढ़ते मामलों की वजह RSV और HMPV इस मौसम में इन्फ्लुएंजा के सामान्य वायरस हैं। सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। साथ ही WHO से चीन की स्थिति के बारे में समय-समय पर अपडेट देने को कहा है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.