हिजबुल्लाह ने इजराइल पर किया अब तक का सबसे घातक हमला, चार जवानों की हुई मौत, 70 से ज्यादा घायल
इजरायल पर रविवार की रात हिजबुल्लाह ने बीती अब तक का सबसे घातक ड्रोन हमला किया। हिजबुल्लाह ने इजरायल के बिनयामीना मिलिट्री बेस को अपना निशाना बनाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इजरायली सेना के चार सैनिक शहीद हो गए वहीं करीब 70 से अधिक सैनिक घायल हुए हैं। सात सैनिकों की हालत गंभीर है।
Yesterday, a UAV launched by the Hezbollah terrorist organization hit an army base.
4 IDF soldiers were killed in the incident.
The IDF shares in the grief of the bereaved families and will continue to accompany them.
We ask to refrain from spreading rumours and the names of…
— Israel Defense Forces (@IDF) October 13, 2024
इज़राइली मीडिया के मुताबिक हिजबुल्लाह ने अपने दो आत्मघाती ड्रोन से हमला किया। ये ड्रोन समुद्र के रास्ते इजरायल में घुसे। ये हिजबुल्लाह के सबसे प्रमुख आत्मघाती मिरसाद ड्रोन थे। इन्हें ईरान में अबाबिल-टी के नाम से भी जाना जाता है।
हिज्बुल्लाह ने इजरायल के हाइफा शहर को निशाना बनाकर लगभग 25 रॉकेट और मिसाइलें दागीं। इजरायल के चैनल के मुताबिक, हमले से पहले किसी तरह का वॉर्निंग सायरन नहीं दिया गया। उत्तरी इजरायल में रविवार रात विस्फोटों की आवाजें सुनाई देती रही।
हिजबुल्लाह ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली। उसने कहा कि गुरुवार को बेरूत में दो इजरायली हमलों के विरोध में एक इजरायली सैन्य प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया है। चरमपंथी संगठन ने दावा किया कि हमले में 22 लोग मारे गए हैं। बता दें कि दो दिन में यह इजरायल पर हुआ दूसरा ड्रोन हमला है। इससे पहले शनिवार को तेल अवीव के एक उपनगर में ड्रोन से हमला किया था। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था।