Hindi Newsportal

Hathras Case Live : हाथरस में पीड़िता के घर पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी

File Image
0 919

उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप को लेकर सियासत जारी है. यूपी से लेकर दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे है. कांग्रेस पार्टी समेत तमाम विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार योगी सरकार पर हमला बोल रहे है.

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के 35 सांसद बस हाथरस के लिए रवाना हुए. नोएडा डीएनडी बॉर्डर पहुंचे राहुल गांधी की कार खुद कांग्रेस महासचिव और बहन प्रियंका गांधी चला रही थी.

हाथरस में पीड़िता के घर पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी

राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस पहुंच चुके हैं. वहां अब दोनों पीड़िता के परिवार से मिल रहे है।

हम जांच से संतुष्ट नहीं: पीड़िता का भाई।

हाथरस केस की पीड़िता के भाई ने कहा कि जो जांच चल रही है हम उससे संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि हमें अब तक अपने सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. जिलाधिकारी (डीएम) जिन्होंने हमें खुलेआम धमकी दी थी, उन्हें अभी तक निलंबित नहीं किया गया है.

प्रशासन ने 5 लोगों को दी हाथरस जाने कि इज़ाज़त।

राहुल और प्रियंका गांधी समेत 5 लोगों को हाथरस जाने की इजाजत मिल गई है. यूपी के अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि जो भी जनप्रतिनिधि आना चाहेंगे, पांच लोगों को आने की अनुमति होगी. पुलिस और प्रशासन के साथ राहुल गांधी की टीम के बीच बातचीत जारी है. राहुल गांधी ने पुलिस की बात स्वीकार कर ली है. कार्यकर्ताओं से कहा है कि हम जा रहे हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुई लाठीचार्ज

यूपी पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प के बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया जिसके बाद राहुल गांधी कार्यकर्ता को उठाने के लिए कार से उतरे।

हाथरस जाएंगी सीएम ममता बनर्जी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ऐलान किया है कि वह हाथरस जाएंगी और पीड़िता के परिवार से मिलेंगी.

दोषियों को मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा।

पीड़ित परिवार से मिलने के बाद यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा, ”हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. SIT की पहली रिपोर्ट कल शाम 4 बजे प्राप्त हुई। कल दो घंटे के भीतर ही माननीय CM जी ने तत्कालीन SP, CO, इंस्पेक्टर, सीनियर सब इस्पेक्टर सबको निलंबित करने का आदेश दिया.”

डीएनडी पर लगाईं गयी थी धारा-144

कांग्रेस नेताओं की हाथरस जाने सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने डीएनडी पर धारा-144 लगाई थी. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच बहस और झड़प भी हुई. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ के चलते डीएनडी बॉर्डर पर 2 किमी लंबा जाम लग गया था.

आज कांग्रेस पहुंचेगी हाथरस।

गौरतलब है कि पिछले बार जब राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी जब हाथरस पहुंचे थे तब जमकर हंगामा हुआ था। इस दौरान राहुल गाँधी को तो धरा 188 के तहत गिरफ्तार भी कर लिया था। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज भी कांग्रेस हाथरस पहुंचने की तैयारी में है। इस दौरान महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा, “आदित्यनाथ जी, तैयार रहिये, हम फिर आ रहे हैं! आपकी पुलिस से महिला कांग्रेस नहीं डरती, हम राहुल गांधी के सैनिक हैं!”

राहुल गाँधी को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर पुलिस।

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने की जिद पर अड़े कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आज फिर से हाथरस जाने के ऐलान के चलते यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। राहुल को हर हाल में हाथरस पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। इसके लिए नोएडा-गाजियाबाद और हाथरस तक पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।

इसके लिए दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईओवर को बंद कर वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भारी तादाद में महिला पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा में लगाया गया है। हालात को बिगड़ने से बचाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। इसके साथ ही राहुल के गाजियाबाद के रास्ते हाथरस पहुंचने की आशंका के चलते में यूपी गेट पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी है। पुलिस सभी वाहनों की जांच करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दे रही है। इसके चलते डीएनडी से लेकर यूपी गेट तक सभी जगह जाम के हालत बन गए हैं।

राहुल गाँधी के हाथरस जाने पर स्मृति ईरानी ने कसा तंज।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर कहा कि जनता ये समझती है कि उनकी(राहुल गांधी) हाथरस की तरफ कूच राजनीति के लिए है, इंसाफ के​ लिए नहीं।

कोई ताकत मुझे नहीं रोक सकती’ – राहुल गाँधी

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, “दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती.”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का सरकार पर धावा।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “यूपी सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है. पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है. अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा. ये व्यवहार देश को मंजूर नहीं. पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए.”

परिवार ने प्रशासन पर लगाए आरोप।

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि आप लोगों को क्या लगता है कि मीडिया को क्यों अंदर आने दिया गया है। इस पर गांव के कई लोगों और पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि इसमें प्रशासन की बहुत बड़ी चाल है। बीते दो दिन से कड़ी सुरक्षा थी और कल रात से धीरे-धीरे सुरक्षा व्यवस्था कम की गई। उन्हें डर है कि कहीं इससे उनकी बेटी इंसाफ से दूर न हो जाए।

एसडीएम ने दी सफाई।

पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया था कि प्रशासन उन्हें धमका रहा था जिस पर एसडीएम ने सफाई दी है। एसडीएम का कहना है कि पीड़िता के परिवार को किसी तरह की धमकी नहीं दी गई है। धमकी देने की बात सरासर गलत है।

सरकार पर उठते सवाल पर CM योगी ने दिया ये जवाब।

बता दे प्रशासन पर उठ रहे सवालों को लेकर सीएम योगी ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा था कि अपराधियों का समूल नाश सुनिश्चित है. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी यूपी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा और विकास के लिए संकल्पबद्ध है. यह हमारा संकल्प है-वचन है.”

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram