Hindi Newsportal

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट

0 8

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने रविवार को एक और लिस्ट जारी कर दी है. चुनाव के लिए कांग्रेस ने इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं. पार्टी की तरफ से जारी लिस्ट में बृजेंद्र सिंह को उचाना से, तोशाम से अनिरुद्ध चौधरी, बादशाहपुर से वर्धन यादव, नांगल चौधरी से मंजू चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है. हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए बृजेंद्र सिंह को कांग्रेस का टिकट मिल गया है.

इससे पहले कांग्रेस की तरफ से 32 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. जिनमें 28 सीटिंग विधायक शामिल थे. अन्य तीन में एक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पहलवान विनेश फोगाट और राम करण थे. वह भी विधायक हैं. मगर वह जनननायक जनता पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए थे. हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.