Hindi Newsportal

ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर आज बड़ा फैसला, कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद: फाइल फोटो
0 294

ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर आज बड़ा फैसला, कोर्ट आज सुनाएगी फैसला

आज सोमवार यानी 14 नंवबर को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले में फिर से सुनवाई होगी। मस्जिद परिसर में कथित तौर पर मिले ‘शिवलिंग’ की पूजा की मांग के लिए हिन्दू पक्ष ने याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर आज फास्ट-ट्रैक कोर्ट फैसला सुनाएगा। इससे पहले 8 नवंबर को सुनवाई हुई थी जिसमें 14 नवंबर को तय के लिए हियरिंग निर्धारित की गयी थी। ऐसे में आज फैसला आने के कयास लगाए जा रहे है।

इससे पहले कोर्ट ने मस्जिद के वजूखाने में कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर हुई सुनवाई में कार्बन डेटिंग जांच से साफ इनकार कर दिया था। मामले में हिंदू पक्ष की मांग थी कि शिवलिंग की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक परीक्षण किया जाए। तो वहीं मुस्लिम पक्ष इस मांग पर लगातार आपत्ति जता रहा है, और शिवलिंग को फव्वारा बता रहा है।

बता दें कि कार्बन डेटिंग एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर पुरातत्व में किसी वस्तु की उम्र को समझने के लिए किया जाता है। ज्ञानवापी मस्जिद समिति ने कार्बन डेटिंग की याचिका का विरोध किया है।