Hindi Newsportal

गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, 1993 मुंबई बम धमाकों के चार आतंकियों को धर दबोचा

0 847

गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, 1993 मुंबई बम धमाकों के चार आतंकियों को धर दबोचा

 

गुजरात ATS ने साल 1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के चार फरार आतंकियों को दबोच लिया है। जानकारी के मुताबिक यह चारों आतंकी कुख्यात माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी हैं। इनमें अबु बकर, युसुफ भटका, शोएब बाबा, सैयद कुरैशी शामिल हैं। अहमदाबाद की ATS टीम ने इन आतंकियों को दबोचा है। इससे पहले नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी मुंबई के दर्जनों ठिकानों पर छापामारी कर चुकी थी।

 

गुजरात के एटीएस के अनुसार यह चारो 1993 मुंबई धमाकों के वांटेड हैं। जिन्हें अहमदाबाद से पकड़ा गया है। ये चारो फर्जी पासपोर्ट पर अहमदाबाद आए थे। दरअसल मुंबई बम धमाकों के बाद यह सभी आरोपी विदेश भागने में कामयाब रहे थे।

गुजरात एटीएस ने बताया कि खुफिया इनपुट मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बताया गया कि यह लंबे समय से देश के विभिन्न जिलों में दाऊद के कहने पर अपराधिक आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। कहा जा रहा है कि पकड़े गए आतंकियों के आतंकी संगठनों के साथ संबंधों की भी आशंका है। एटीएस इनसे कड़ी पूछताछ कर रहा है तथा इनके अंतरराष्ट्रीय संबंधों व आतंकी संगठनों के साथ उनकी मिलीभगत की जांच व पूछताछ चल रही है।