कोरोना संकट को देखते हुए गुजरात सरकार ने बच्चों को एक बड़ी राहत दी है। अब सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के बाद गुजरात बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी है। गुजरात सरकार ने बुधवार को 12वीं की परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया। इससे पहले गुजरात कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें परीक्षा को रद्द करने पर आम सहमति बनी।
Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board cancels class 12th board examination, says State Education Minister Bhupendrasinh Chudasama pic.twitter.com/IDXjzPdl1g
— ANI (@ANI) June 2, 2021
असामान्य हालत को देखते हुए लिया गया फैसला।
कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश में कई जगह अभी भी हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। ऐसे में राज्य सरकार नहीं चाहती की छात्रों को किसी तरह से संक्रमण का जोखिम हो। छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय लिया है। इससे पहले केंद्र द्वारा सीबीएसई बोर्ड एग्जाम को रद्द किए जाने का फैसला सुनाया जा चुका है।
बता दे मंगलवार को ही गुजरात माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराए जाने का ऐलान किया था। बोर्ड ने कहा था कि जुलाई 2021 से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। लेकिन, अब बोर्ड ने अपना निर्णय बदल दिया है।
ये भी पढ़े : कोवैक्सिन प्रोडक्शन के लिए इस कंपनी को सरकार ने दिए 159 करोड़, आठ महीने में तैयार होंगी 22.8 करोड़ डोज
स्टूडेंट्स की हेल्थ पहली प्राथमिकता: पीएम मोदी।
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने के फैसले पर पीएण मोदी ने कहा, ‘स्टूडेंट्स का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा सर्वप्रथम प्राथमिकता है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता। एग्जाम को लेकर स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स में जो तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उसे खत्म करना चाहिए। सभी भागीदारों के इस मामले में संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।’
हरियाणा बोर्ड ने भी कैंसल की 12 वीं की परीक्षाएं।
गुजरात से पहले हरियाणा सरकार ने मंगलवार को राज्य बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद करने का फैसला किया। शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया था, ‘हमने भी राज्य में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया है। हम केंद्र द्वारा लिए गए फैसले के साथ हैं और बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा कि राज्य बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्रों के नतीजों को संकलित करने के संबंध में कदम उठाएगा और इस बाबत जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।