ट्रंप के दावे पर सरकार का जवाब: ‘हमारी प्राथमिकता भारतीय उपभोक्ताओं का हित’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर भारत ने दो टूक जवाब दिया है. ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा. इस पर भारत ने साफ कहा है कि उसकी तेल खरीद नीति किसी भी बाहरी दबाव या राजनीतिक बयान पर नहीं, बल्कि भारतीय उपभोक्ताओं के हितों और राष्ट्रीय जरूरतों पर आधारित है.
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा,
“भारत तेल और गैस का एक प्रमुख आयातक देश है. अस्थिर वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना हमारी निरंतर प्राथमिकता रही है. हमारी आयात नीतियां पूरी तरह इसी उद्देश्य से निर्देशित होती हैं.”

मंत्रालय ने आगे कहा कि भारत की ऊर्जा नीति के दो प्रमुख उद्देश्य हैं — ऊर्जा की स्थिर कीमतें सुनिश्चित करना और आपूर्ति को सुरक्षित रखना. इसके लिए भारत ने लगातार अपने ऊर्जा स्रोतों का विस्तार किया है और बाजार की परिस्थितियों के अनुसार विविधीकरण किया है.





