Hindi Newsportal

सोने और चांदी के दामों में आयी तेजी, जानिए क्या हैं नए रेट

0 4,264

सोने और चांदी के दामों में आयी तेजी, जानिए क्या हैं नए रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई महीने से जारी युद्ध और वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के चलते दुनिया भर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई। बाजार में शुक्रवार को सोना 151 रुपये की तेजी के साथ 52,190 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, दूसरी तरीफ चांदी की चमक में तेज हुई है। एक किलो चांदी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 63,920 रुपए में बिक रही है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,010 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 63,690 रुपए में मिल रही है। एक दिन पहले गुरुवार को भी सोना और चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया था। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम 559 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 51,081 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। चांदी के दाम 1,179 रुपये की तेजी के बाद 63,427 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए।

 

देश के प्रमुख शहरों में सोने की नए रेट 

 

शहर 22 कैरेट सोने के रेट 24 कैरेट सोने के रेट
दिल्ली 47,676 52,010
मुंबई 47,749 52,090
कोलकाता 47,694 52,030
चेन्नई 47,887 52,240
बेंगलुरू 47,786 52,130
हैदराबाद 47,823 52,170
जयपुर 47,749 52,090
लखनऊ 47,768 52,110
भोपाल 47,804 52,150

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.