मुजफ्फरनगर: गुरुवार की सुबह दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. हादसा ट्रक और कार के बीच हुआ जहां ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मारी जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई. चारों लोग अलीगढ़ जनपद के रहने वाले थे.
यह हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में का है जहां सुबह लगभग चार बजे ट्रक और कार के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई वहीं कुछ लोग घायल भी हैं. हादसे की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है.
मृतकों के नाम
- 45 वर्षीय रतन पुत्र शिवचरन लाल निवासी गोंडा, थाना गोंडा जनपद अलीगढ़
- 31 वर्षीय भोला पुत्र महेंद्रपाल निवासी गोंडा, थाना गोंडा जनपद अलीगढ़
- 30 वर्षीय जुगल पुत्र ललित कुमार निवासी गोंडा, थाना गोंडा जनपद अलीगढ़
- 36 वर्षीय राहुल पुत्र मुनीम शर्मा निवासी गोंडा, थाना गोंडा जनपद अलीगढ़
आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने की कवायद जारी है… अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.