फिल्म RRR ने की ताबड़तोड़ कमाई, जानिए पहले हफ्ते फिल्म की कितनी हुई कमाई
मशहूर डाइरेक्टर एस.एस राजामौली की 550 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। जूनियर एनटीआर और राम चरण की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को फैंस द्वारा काफी सराहना मिल रही है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए RRR फिल्म की कमाई के नए आंकड़ों के मुताबिक राजामौली की इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 120.59 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। RRR की कमाई मास सर्किट में रीबूट हुई है। कोरोना काल के बाद फिल्म RRR पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
#RRR reboots and revives biz in mass circuits… Nears *Week 1* biz of #Sooryavanshi [₹ 120.66 cr] in *6 days*… HIGHEST GROSSING FILM [Week 1; post pandemic]… Fri 20.07 cr, Sat 24 cr, Sun 31.50 cr, Mon 17 cr, Tue 15.02 cr, Wed 13 cr. Total: ₹ 120.59 cr. #India biz. 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/EbSh3mTkJO
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2022
इस दिन हुआ इतना कलेक्शन
शुक्रवार – 19 करोड़
शनिवार – 24 करोड़
रविवार – 31.50 करोड़
सोमवार – 17 करोड़
मंगलवार – 15.05 करोड़
बुधवार – 13 करोड़
कुल – 120.59 करोड़