Hindi Newsportal

इंतज़ार ख़त्म, जारी हुए बिहार बोर्ड मेट्रिक के रिजल्ट, यहाँ करें चेक

0 531

इंतज़ार ख़त्म, जारी हुए बिहार बोर्ड मेट्रिक के रिजल्ट, यहाँ करें चेक

 

इंतजार खत्म, बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं व या मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। रिजल्ट की घोषणा 3 बजे  शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शिक्षा विभाग सभागार में की। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं। हालांकि इस पेज पर डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।

इस साल बिहार बोर्ड से 10वीं में 79.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनीं हैं। टॉप 5 में 4 छात्राओं ने जगह बनाई है। टाप 10 में 47 स्टूडेंट्स हैं. टॉप 3 में पटना का एक भी स्टूडेंट शामिल नहीं है।

शिक्षा मंत्री विजय कुमारी चौधरी ने कहा इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है- नंबर 1 रैंक में लड़की, दूसरे रैंक में एक लड़की और एक लड़का। इसके साथ ही तीसरे और चोथे नंबर पर भी लड़कियों ने स्थान बनाया है। 

 

टॉप करे वाले छात्रों के नाम 

  1. औरंगाबाद की रामायणी राय ने टॉप किया
  2. नवादा की सानिया.
  3. मधुबनी के विवेक.
  4. औरंगाबाद प्रज्ञा.
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.