इंतज़ार ख़त्म, जारी हुए बिहार बोर्ड मेट्रिक के रिजल्ट, यहाँ करें चेक
इंतजार खत्म, बीएसईबी बिहार बोर्ड 10वीं व या मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। रिजल्ट की घोषणा 3 बजे शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने शिक्षा विभाग सभागार में की। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं। हालांकि इस पेज पर डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 का परीक्षाफल जारी करते हुये श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग।
इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित हैं।Watch: https://t.co/843zL4dklg
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 31, 2022
इस साल बिहार बोर्ड से 10वीं में 79.88% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल औरंगाबाद की रामायणी राय टॉपर बनीं हैं। टॉप 5 में 4 छात्राओं ने जगह बनाई है। टाप 10 में 47 स्टूडेंट्स हैं. टॉप 3 में पटना का एक भी स्टूडेंट शामिल नहीं है।
टॉप करे वाले छात्रों के नाम
- औरंगाबाद की रामायणी राय ने टॉप किया
- नवादा की सानिया.
- मधुबनी के विवेक.
- औरंगाबाद प्रज्ञा.