Hindi Newsportal

सोशल मीडिया पर वायरल शिवलिंग के वीडियो का ज्ञानवापी मस्जिद से नहीं है कोई संबंध, भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो

0 939

सोशल मीडिया पर वायरल शिवलिंग के वीडियो का ज्ञानवापी मस्जिद से नहीं है कोई संबंध, भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो

 

सोशल मीडिया पर एक शिवलिंग का वीडियो वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में शिवलिंग के आधे हिस्से को पानी में डूबा हुआ तथा आधा हिस्सा पानी से बहार देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वही शिवलिंग है जो ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिला है।

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि,’ज्ञानवापी में कुएं से मिला शिवलिंग- हिंदू पक्ष हर हर महादेव लगभग 12 फिट से बड़े है। महादेव ‘

फेसबुक पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक 

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल में हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो ShareChat के प्रिंस कुमार नामक यूज़र की प्रोफाइल पर मिला। जिसे करीब एक साल पहले अपलोड किया गया था।

ShareChat पर प्राप्त वीडियो से यह पता चला कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि पुराना है। वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने अब यांडेक्स टूल की सहायता से वीडियो को खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल वीडियो Kishan’s Talk नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे जुलाई 30, 2020 को अपलोड किया गया था।

 

उपरोक्त प्राप्त पोस्ट में वायरल वीडियो की कोई खास जानकारी नहीं दी गयी लेकिन यूट्यूब पर यह वीडियो जुलाई 19, 2020 को अपलोड किया गया था। जिससे यह साफ हो गया कि यह वीडियो ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग के दौरान का नहीं है। बता दें वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में इसी साल मई महीने में ही शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है। 

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से यह पता चला वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2020 से ही यह इंटरनेट पर मौजूद है।  जबकि ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने का दावा अभी हाल ही किया गया है।