फर्जी पासपोर्ट रैकेट: दिल्ली पुलिस ने नकली दस्तावेजों पर विदेश भेजने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
गत शनिवार को दिल्ली पुलिस की इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) यूनिट टीम ने फर्जी पासपोर्ट पर लोगों को विदेश भेजने वाले बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। दिल्ली पुलिस की आईजीआई यूनिट ने इस मामले में रैकेट के मास्टरमाइंड जाकिर समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरोह का मास्टरमाइंड मुंबई का जाकिर युसुफ शेख है। वह 25 सालों से उक्त काले धंधे में लिप्त है। उक्त काली कमाई के पैसे को जाकिर वेब सीरीज व मराठी फिल्में बनाने में लगाता था। पुलिस का दावा है कि जाकिर अबतक सौकड़ों वेब सीरीज और मराठी फिल्मों में पैसा लगा चुका है।
IGI एयरपोर्ट यूनिट की टीम ने लोगों को फर्जी तरीके से विदेश भेजने वाले एक अन्तरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 325 फर्जी पासपोर्ट, 175 वीजा, 1200 से ज्यादा फर्जी स्टाम्प और अन्य सामान बरामद किए गए है।@DCPIGI pic.twitter.com/K28teLXQIx
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 20, 2022
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी के पास से पुलिस टीम ने 325 फर्जी पासपोर्ट, 175 फर्जी वीजा और अन्य संबंधित चीजें भी बरामद की हैं। यह लोग अंतरराष्ट्रीय नकली पासपोर्ट/ वीजा रैकेट को बड़े ही ऑर्गेनाइज्ड तरीके से संचालित कर रहे थे। इस पूरे मामले की पुष्टि आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी तनु शर्मा ने की है।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन सभी फर्जी दस्तावेजों में चीन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिकी और अन्य देशों के वीजा समेत 1200 से अधिक रबर स्टैंप, 77 बायो पेज, 12 प्रिंटर, पॉलिमर स्टैंप मशीन, अल्ट्रा वायलेट लाइट मशीन भी बरामद की गई हैं.