फैक्ट चेक: कथावाचक ऋचा मिश्रा की नहीं हुई शादी, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई किसी दूसरे नवविवाहित जोड़े की तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, पोस्ट में शादी शुदा जोड़े की एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर में दिख रहे महिला कथावाचक ऋचा मिश्रा और उनके पति हैं जो समुदाय विशेष से ताल्लुक रखते हैं। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “ऋचा मिश्रा कथावाचक ने एक मुस्लिम से शादी कर ली। और धीरेन्द्र शास्त्री की बहिन पहले से ही दुबई के अमीर मुस्लिम शेख से कर चुकी है.जागो भारतीय जागो। “
फेसबुक के वायरल पोस्ट लिंक का यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल पोस्ट वाली तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल की जा रही है।
क्या वाकई वायरल पोस्ट वाली तस्वीर में दिख रही महिला हिन्दू कथावाचक ऋचा मिश्रा हैं और उनके साथ दिख रहा व्यत्कि समुदाय विशेष से हैं? इन सवालों का जवाब जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल पोस्ट को गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट मिला। जिसे हिन्दू कथावाचक देवी चित्रलेखा द्वारा जून 02, 2020 को अपलोड किया गया था।
गलत अफवाहों को खारिज किया
दिनांक 23 मई 2017 को गौसेवा धाम हॉस्पिटल के ही पावन प्रांगण में देवी चित्रलेखा जी का विवाह बिलासपुर, छत्तीसगढ़ के कश्यप गोत्रीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार में श्री अरुण तिवारी जी के सुपुत्र श्री माधव तिवारी जी के साथ हिंदू रीति-रिवाज़ों के साथ संपन्न हुआ pic.twitter.com/XzTUBZuNhG— Devi Chitralekhaji (@devichitraji) June 2, 2020
यहाँ उन्होंने बताया है कि वायरल तस्वीर उनकी और उनके श्रीमान की है। जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पोस्ट में चित्रलेखा ने बताया कि वायरल पोस्ट में दिख रहे व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि उनके पति माधव तिवारी हैं जो छत्तीसगढ़ के कश्यप गोत्रीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार में श्री अरुण तिवारी जी के सुपुत्र हैं। उन्होंने पोस्ट में आगे बताया कि उनका विवाह हिन्दू रीती-रिवाज़ों से ही संपन्न हुआ है।
पड़ताल में आगे हमने हिन्दू कथावाचक ऋचा मिश्रा की तस्वीर खोजी और फिर वायरल तस्वीर में दिख रही कथावाचक चित्रलेखा की तस्वीर की तुलना भी की
तुलना
इसके बड़ा हमने कथावाचक ऋचा मिश्रा के बारे में गूगल सर्च भी किया। इस दौरान हमें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोन नंबर मिला।
जिसपर संपर्क करने पर ऋचा मिश्रा की टीम ने बताया कि कथावाचक ऋचा अभी अविवाहित हैं, कुछ अर्चक तथवा उनके खिलाफ मनगढ़ंत बातें फैला रहे हैं। उनकी टीम ने बताया कि मुस्लिम से शादी जैसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल पोस्ट फर्जी सांप्रदायिक एंगल के साथ वायरल हो रही है। तस्वीर कई सालों पुरानी है साथ ही वायरल तस्वीर में दिख रही महिला ऋचा मिश्रा भी नहीं हैं।