Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: राहुल गांधी के साथ खड़े शख्स नहीं हैं हिंडनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन, भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रही है यह तस्वीर

0 454

फैक्ट चेक: राहुल गांधी के साथ खड़े शख्स नहीं हैं हिंडनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन, भ्रामक दावे के साथ वायरल हो रही है यह तस्वीर

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को किसी एक शख्स के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है राहुल गांधी हिंडेनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन हैं।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ रिश्ता गोरों से सदियों व पुश्तों पुराना है !
ये पप्पू कांग्रेस के युवराज के साथ खड़े हैं महाशय हिडनबर्ग के चीफ ‘नाथन ऐन्डर्सन ‘ हैं । दलाली की कीमत तो जरूर चुकानी होगी !
अब कुछ समझाना है आपको या समझे ‘अडानीखेल

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ खड़े शख्स हिंडनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन नहीं हैं।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग ने देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अडानी समूह को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गयी थी। इस रिपोर्ट में अडानी समूह को लेकर जानकारी दी गयी थी कि अडानी ग्रुप दशकों से खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंट धोखाधड़ी में शामिल रहा है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट के सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया था।

इसी को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। ऐसे में राहुल गांधी की वायरल तस्वीर के साथ यह दावा किया गया है। इसलिए दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोजे के दौरान हमें Times Of India Indiatimes.come की वेबसाइट पर अगस्त 22, 2018  को छपी एक रिपोर्ट मिली।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जर्मनी के हैम्बर्ग में तत्कालीन राज्य मंत्री और जर्मन संघीय संसद बुंडेस्टाग के सदस्य नील्स एनेन से मुलाकात की थी।

रिपोर्ट में हमें कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट का एक ट्वीट भी मिला। ट्वीट को अगस्त 22, 2018 को अपलोड किया गया था। जहां वायरल तस्वीर के साथ एक और तस्वीर पोस्ट की गयी थी। ट्वीट के कैप्शन में बताया गया कि कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी में नेता नील्स एनेन से मुलाकात कर भारतीय और जर्मन राजनीति, केरल में आयी बाढ़, जीएसटी और नौकरियों जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा की थी।

इसके साथ ही हमें खोज के दौरान जर्मनी के नेता नील्स एनन का एक ट्वीट भी मिला। ट्वीट में वायरल तस्वीर को पोस्ट कर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हुई मुलाक़ात की जानकारी दी है।

पड़ताल के दौरान हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2018 के दौरान की है। साथ ही वायरल तस्वीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ दिख रहे शख्स हिंडेनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन नहीं बल्कि जर्मन नेता नील्स एनन हैं।