Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: युवती के साथ दुष्कर्म का यह वीडियो बांग्लादेश का नहीं, जानें पूरा सच

0 2
फैक्ट चेक: युवती के साथ दुष्कर्म का यह वीडियो बांग्लादेश का नहीं, जानें पूरा सच

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कहीं हिंसा तो कही लूटपाट के सड़कों वीडियो सोशल मीडिया पर बांग्लादेश के नाम से परोसे जा रहे हैं। इसी क्रम में एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों द्वारा किये जा रहे सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है।

इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का है, जहाँ एक हिन्दू युवती के साथ कुछ स्थानीय समुदाय विशेष के लोग सामूहिक दुष्कर्म कर रहे हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, “बांग्लादेश से एक और भयावह वारदात सामने आ रही है। पूरे बांग्लादेश में जिहादी हिंदू महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं। ये विरोध प्रदर्शन “छात्र विरोध” के रूप में शुरू हुआ और अब हिंदू नरसंहार में बदल गया है।”

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो पुराना है साथ ही यह वीडियो बांग्लादेश का नहीं है .

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर पड़ताल की। सबसे पहले वीडियो वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें India TV की वेबसाइट पर मई 28, 2021 को प्रकाशित एक लेख मिला। जहाँ वायरल वीडियो के संबंध में जानकारी दी गयी है।

 

उपरोक्त प्राप्त लेख के मुताबिक वायरल वीडियो वाली घटना साल 2021 की है, जो बंगलोर के राममूर्ति नगर में हुई थी। पुलिस के हवाले लेख में बताया गया है कि आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को जानते थे और किसी आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया और उसे टॉर्चर किया। लेख में यह भी बताया गया था कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी बांग्लादेशी थे।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित लेख ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर मिला। जिसे मई 28, 2021 को प्रकाशित किया गया था। यहाँ जानकारी दी गयी है की एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने एक महिला समेत पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। पहले माना जा रहा था कि वीडियो असम का है और असम पुलिस ने भी लोगों से जानकारी के लिए अपील की थी। गुरुवार शाम बेंगलुरु पुलिस को लीड मिली और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

 

पड़ताल के दौरान हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2021 के दौरान हुई घटना का है। इसके साथ ही वायरल वीडियो बांग्लादेश का नहीं बल्कि भारत के बंगलोर का है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.