Fact Check: पाकिस्तान में हुई तबाही का नहीं है यह वीडियो, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच शनिवार शाम सीजफायर पर ऐलान हुआ. वहीं बीते दिन सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी ने राष्ट्र को संबोधित भी किया और पाकिस्तान को खुले शब्दों में चेतावनी दी. इस पूरे घटनाक्रम के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युद्ध की स्थिति बनी हुई है, और एक फाइटर जेट इलाके में ब्लास्ट कर रहा है.
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान में गोला बारी की है. इस वीडियो को मई 11, 2025 का बताया जा रहा है. Facebook पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा में लिखा गया है कि, “इंडिया की तरफ से पाकिस्तान पर गोला बारी”
फैक्ट चैक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
हमने इस वीडियो को देखा और जाना कि यह वीडियो भ्रामक दावे का साथ शेयक किया जा रहा है. इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने खोज बीच शुरू की. सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया. इस खोज में हमें X पर एक वीडियो मिला जो जुलाई 25, 2024 को पोस्ट किया गया था, जिसके कैप्शन को पढ़कर हमने जाना कि यह वीडियो Pre-Planed है यानि यह थीम पार्क का वीडियो है.
वीडियो के कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा था,‘I don’t really get it, but China’s anti-Japanese theme park are so interesting’ जिससे यह साफ हुआ की प्री प्लांड है यानि यह थीम पार्क का वीडियो है.
वीडियो पर ध्यान से गौर किया जाएगा तो समझ आएगा कि वीडियो को एक शूटिंग के तरह शूट किया गया है. हमने वीडियो को कई तुकड़ों में तोड़ा और जाना कि वीडियो में जो दीवारे हैं इस तरह की तीवारे चाइना या फिर जापान में होती हैं. हमने वीडियो की एक तस्वीर में देखा कि एक दिवार पर जापानी भाषा में कुछ लिखा है जो साफ दरशाता है कि पाकिस्तान की सरहद पर इस तरह की आकृति होना मुश्किल है.
हमने इसे थोड़ा डीटेल में जांचने की कोशिश की तो हमें एक और विडियो मिला जो इस वीडियो से मेल खाता है. वीडियो में हमने जाना कि किस तरह इसे नाटकीय तौर पर रचा जा रहा है, और अगर ध्यान से देखा जाए तो इसे देखने के लिए वहां दर्शक भी मौजूद हैं. जो इसका लुत्फ उठा रहे हैं.
वहीं इस वीडियो में हूबहू वहीं प्लेन है वायरल वीडियो में ब्लास्ट कर रहा था. वह प्लेन इस वीडियो में हवा में वायर से लटका हुआ है. फिर हमने वीडियो को गोर से देखा तो हमें दिखा कि वाकई उस भ्रामक वीडियो में उड़ रहा प्लेन असली नहीं है बल्कि वह कुछ वायर के सहारे लटका हुआ है.
निष्कर्ष
खोज के दौरान मिले तथ्यों को पूरे ध्यान से देखने और समझने के बाद हमने यह जाना कि यह वायरल वीडियो पाकिस्तान का नहीं है. खोज द्वारा तथ्यों और तारीखों पर भी ध्यान दिया जाए तो यह साफ होता है कि यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं है. बल्कि इसे इन दिनों भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Note: आपको बता दें कि थाईलैंड और जापान में कई ऐसे थीम पार्क हैं जहां इस तरह के वॉर शो होते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.