Fact Check: इजरायल पर ईरान के हमले का नहीं है यह वीडियो, जानें क्या है सच
ईरान-इजरायल युद्ध अपने 6वें दिन में पहुंच गया है. दोनों देशों द्वारा एक दूसरे पर मिसाइलें दागी जा रही हैं. वहीं इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल की सेना के हेडक्वार्टर को उड़ा दिया है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस दावे में कितनी सच्चाई है.
Instagram पर यूजर ने वीडियो वायरल करते हुए दावा किया कि यह वीडियो ईरान द्वारा इजरायल पर हुए हमले का है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है “ईरान ने इजरायल की सेना के हेडक्वार्टर को उड़ा दिया” यह वीडियो सोशल मीडिया पर जून 17, 2025 को पोस्ट किया गया है.
फैक्ट चैक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो गाजा पर इजरायल द्वारा किए गए हमले का है
हमने इस खबर के पीछे की वास्तविक्ता का पता लगाने के लिए हमने वीडियो को तोड़ा और फ्रेम दर फ्रेम उसकी पड़ताल की. हमने इसके लिए रिवर्स इमेज सर्च किया. जिसके बाद हमारे हाथ सोशल मीडिया हैंडल X का एक पोस्ट हाथ लगा, जिसे जून 4, 2025 को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में यूजर ने लिखा “Gaza is Bleeding, Save it”. वीडियो कई दिन पुराना था और इसमें गाजा का जिक्र था जिसे देख हमें शक हुआ कि यह वायरल वीडियो भ्रामक है.
हमने अपने इस शक को यकीन में बदलने के लिए इसकी और बारीखी से खोज बीन की, हमारी पड़ताल में हमें Instagarm पर एक वीडियो मिला जो मई 31, 2025 का है. इस वीडियो के साथ यह जानकारी दी गई थी कि, “एक नए तरीके से, इजरायल ने ऊंची-ऊंची आवासीय इमारतों पर बमबारी करके अपने नरसंहार अभियान को तेज कर दिया है.”
इसके साथ ही सर्च पर हमें उसी जगह के अन्य वीडियो भी मिले, जो जून 1, 2025 को सोशल मीडिया हैंडल X पर अपलोड किए गए थे. जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं.
🚨IDF’S NEW TACTIC IN GAZA: In the past few days, it has become clear that the IDF is focusing on systematic demolition work of buildings as part of the new operation in Gaza. Just today, the IDF struck large residential buildings all over Gaza as seen in the below video.… pic.twitter.com/zqafFku7Gq
— Raylan Givens (@JewishWarrior13) June 1, 2025
निष्कर्ष
अंत: हमने जाना कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो ईरान द्वारा हालही में इजरायल पर हुए हमले का नहीं है, बल्कि यह वीडियो मई 31 को गाजा पर इजरायल द्वारा किए गए हमले का है. इसे भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.