Fact Check: पाकिस्तान का नहीं बल्कि गाज़ा का है यह वीडियो, भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार शाम सीजफायर पर फैसला हुआ. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इलाके की एक इमारत पर बम ब्लास्ट हुआ जिससे इलाके में दहशत का महौल बन गया.
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह धमाका पाकिस्तान पर किया गया है. इस वीडियो को मई 7, 2025 का बताया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा में लिखा गया है कि, “पाकिस्तान पर हमला 6/05/2025”
फैक्ट चैक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है
हमने इस वीडियो को देखा और जाना कि यह वीडियो भ्रामक दावे का साथ शेयक किया जा रहा है. इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने खोज बीच शुरू की. सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया. इस खोज में हमें X पर एक वीडियो मिला जो दिसंबर 4, 2023 को पोस्ट किया गया था, जिसके कैप्शन को पढ़कर हमने जाना कि यह वीडियो US द्वारा गाजा पर गिए गए हमले का है.
वीडियो के कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा था,‘The moment a house full of civilians was bombed in #Gaza a short while ago’ जिससे यह साफ हुआ की यह ब्लास्ट का वीडियो गाजा का है.
इसके बाद हमने एक प्रासंगिक कीवर्ड सर्च किया, जिससे हमें इस घटना के और भी सबूत हाथ लगे. AL Mayadeen की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस घटना के बार में बताया गया था. यह रिपोर्ट दिसंबर 6, 2023 को पब्लिश की गई थी जिसकी हेडलाइन में लिखा था, Israelis say they received over 10,000 tonnes of military equipment हमने जब इस आर्टिकल को और गौर से पढ़ा तो हमने जाना कि यह घटना Gaza की ही है. इस रिपोर्ट मे वीडियो के कुछ क्लिप भी साझा किए गए थे.
निष्कर्ष
खोज के दौरान मिले तथ्यों से हमने यह जाना कि यह वायरल वीडियो पाकिस्तान पर किए गए हमले का नहीं है. बल्कि यह वीडियो Gaza का है, जिसे हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.