Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: “सत्याग्रह’ का मतलब… सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो” सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का अधूरा वीडियो हुआ वायरल, जानें पूरा सच

0 699

फैक्ट चेक: “सत्याग्रह’ का मतलब… सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो” सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण का अधूरा वीडियो हुआ वायरल, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर नेता राहुल गांधी का एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो क्लिप राहुल गांधी के एक भाषण के दौरान का है। यहाँ वीडियो में राहुल गांधी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ‘महात्मा गांधी कहते थे…सत्याग्रह की बात करते थे… सत्याग्रह का मतलब सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो।’

फेसबुक पर वायरल वीडियो क्लिप को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ लिखा गया है। ‘बाबा जी बोले और कॉमेडी ना हो,हो ही नहीँ सकता धिक्कार है शहजादे को…मैंने भी IAS की परीक्षा में फिलोसाफी सब्जेक्ट लिया था और थोड़ा-बहुत गांधीवाद पढ़ा था। लेकिन शहजादे का यह कौन सा गांधीवाद है?? यह सत्याग्रह की कौन सी परिभाषा है जो कहती है कि सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो। ‘ 

 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक :

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो अधूरा है, इसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें newsroompost की वेबसाइट पर इस मामले से संबंधित फरवरी 26, 2023 को छपी एक रिपोर्ट मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो क्लिप हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए कांग्रेस पार्टी के अधिवेशन के दौरान की है। जहां राहुल गांधी द्वारा भाषण दिया गया था। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में अडानी मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा और बचपन की कुछ यादें कार्यकर्ताओं संग शेयर की।

इसी दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह का जिक्र किया लेकिन इसी दरमियान उनकी जुबान फिसल गयी और वह जाने अनजाने में कह जाते हैं कि महात्मा गांधी सत्याग्रह की बात करते थे, सत्याग्रह का मतलब, सत्ता का रास्ता कभी मत छोड़ो। हालांकि जैसे ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत उसे ठीक कर लिया। वो कहते है कि सत्याग्रह का मतलब सत्य की राह कभी मत छोड़ो।

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद खोज के दौरान हमें राहुल गांधी के इस भाषण का वीडियो कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल (Indian National Congress) पर मिला।

प्राप्त वीडियो को करीब 35 मिनट एक सुनने के बाद वायरल वीडियो वाली क्लिप वाला हिस्सा मिला। जहां राहुल गांधी महात्मा गांधी के बताए ‘सत्याग्रह’ के मार्ग पर चलने की बात करते हैं। इस दौरान वह कहते हैं, “सत्याग्रह का मतलब, सत्ता के रास्ते को कभी मत छोड़ो”. हालांकि, इसके तुरंत बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास होता है वह उस गलती में तुरंत सुधार कर लेते हैं और कहते हैं, “सॉरी, सत्य के रास्ते को कभी मत छोड़ो”

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो क्लिप अधूरी जानकारी के साथ शेयर की जा रही है। राहुल गांधी की भाषण के दौरान जुबान फिसल जाती है लेकिन बाद में वह अपनी गलती सुधर लेते हैं।

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.