Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर मुंबई में फ्रॉड केस में पकड़े गए भोजपुरी एक्टर और उसके साथी की खबर ‘नाई जिहादी’ कह कर भ्रामक सांप्रदायिक दावे के साथ की गयी वायरल

0 685
फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर मुंबई में फ्रॉड केस में पकड़े गए भोजपुरी एक्टर और उसके साथी की खबर ‘नाई जिहादी’ कह कर भ्रामक सांप्रदायिक दावे के साथ की गयी वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दो युवकों को देखा जा सकता है। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रह है कि मुंबई में एक मुस्लिम को पकड़ा गया है। जिसने कथित रूप से पुलिस के सामने यह कबूला है कि मस्जिदों में नाई जेहाद के लिए पैसा मिलता है। जिसमें मस्जिदों में मुस्लिमों को सिखाया जाता है कि कैसे हिंदू कस्टमर को एड्स वाले ब्लेड से चीरा लगाना है।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘एक मुलले ने पुलिस के सामने कुबूल किया कि मस्जिदों में नाईजेहाद के लिए पैसा मिलता है । जिसमें हिंदुओं को एड्स के ब्लेड से हल्का सा चीरा लगाने के लिए सिखाया जाता है. और ज्यादा से ज्यादा लडको को अंदरूनी युद्ध के लिए तैयार किया जा रहा है। सभी नजदीकी हिन्दू भाईयो को बताना है कि किसी हिंदू नाई से ही सेव व कटिंग कराये।
अभी भी सुधर जाओ हिन्दू भाईयो
जय जय श्री राम’  

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स को फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

वायरल तस्वीर के साथ शेयर हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर India TV के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जुलाई 18,2013 को अपलोड एक वीडियो मिली।

वीडियो में जानकारी दी जा रही है कि वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स असल में प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता इरफान खान और उनके दोस्त संजय यादव हैं, जिन्हें मुंबई पुलिस ने बिहार के छपरा जिले से क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और बिल बुक चुरा कर फिर उससे कीमती सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

उपरोक्त वीडियो में मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इसके बाद एक बार फिर हमें वायरल तस्वीर ABP News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जुलाई 18, 2013 को अपलोड एक वीडियो में मिली।

 

वीडियो में जानकारी दी जा रही कि मुंबई पुलिस ने बिहार के छपरा जिले से इरफान खान नाम के एक भोजपुरी एक्टर और उसके दोस्त संजय यादव को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों पर चोरी के क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और बिल बुक के जरिए खरीदारी करने के आरोप थे।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2013 के दौरान की है, इसके साथ ही वीडियो में बताया गया है कि वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स भोजपुरी अभिनेता इरफान खान और उनके दोस्त संजय यादव को फ्रॉड केस के मामले में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर भ्रामक सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।