Hindi Newsportal

आम जनता पर फिर महंगाई की मार, 50 रु महंगे हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर

File Image
0 328

नई दिल्ली: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए एक बार फिर से बुरी खबर है. क्योंकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. इसकी कीमत में अब 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस के चलते आम जनता की जेब पर एक बार फिर से फर्क पड़ेगा.

 

एलपीजी गैस सिलेंडर पर बड़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं. यानि मार्च का महीना लोगों के महंगाई लेकर आया है.

 

बता दें कि पिछले साल 2022 में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर कीब 150 रुपये महंगा हुआ था. कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे. बता दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया था.

 

घरेलू रसोई गैल सिलेंडर के दाम

शहर पुरानी दर  

नई कीमत

 

दिल्ली 1053 1103
मुंबई 1052.50 1102.5
कोलकाता 1079 1129
चेन्नई 1068.50 1118.5

 

कमर्शियल सिलेंडर के दाम

शहर पुरानी दर  

नई कीमत

 

दिल्ली 1769 2119.5
मुंबई 1721 2071.5
कोलकाता 1870 2221.5
चेन्नई 1917 2268