Hindi Newsportal

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सतेंद्र जैन ने अपने पदों से दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किया स्वीकार

0 324
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सतेंद्र जैन ने अपने पदों से दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किया स्वीकार

 

सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई गिरफ़्तारी के खिलाफ याचिका ख़ारिज होने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखियां अरविन्द केजरीवाल ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है।

बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद सोमवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत ने उन्हें पांच दिन (4 मार्च तक) की सीबीआई रिमांड में भेज दिया था। वहीं, सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विभाग दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत और राज कुमार आनंद को दिया जा सकते हैं। फिलहाल कोई नया मंत्री शपथ नहीं लेगा।

गौरतलब है कि सीबीआई और ईडी ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितता की गई थी और लाइसेंसधारकों को अनुचित लाभ दिया गया था। इसमें लाइसेंस शुल्क माफ या कम किया गया था। यह भी आरोप है कि आबकारी विभाग ने निर्धारित नियमों के विरुद्ध एक सफल निविदाकर्ता को लगभग 30 करोड़ रुपये की बयाना जमा राशि वापस करने का निर्णय लिया था। बता दें कि मंत्री सत्येंद्र जैन के मंत्रालय भी मनीष सिसोदिया के पास ही थे।