Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: पुणे की क़स्बा पेठ विधानसभा सीट के उपचुनाव में नहीं लहराया गया पाकिस्तान का झंडा, जानें पूरा सच

0 636

फैक्ट चेक: पुणे की क़स्बा पेठ विधानसभा सीट के उपचुनाव में नहीं लहराया गया पाकिस्तान का झंडा, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ट्रैफिक जाम के दौरान ही कुछ लोगों को कांग्रेस झंडे के साथ ही कई और झंडे लहराते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो में एक व्यक्ति हरे रंग का झंडा भी लहराते हुए दिख रहा है। सोशल मीडिया पर इसी हरे रंग वाले झंडे के हवाले दावा किया जा रहा है कि यह झंडा पाकिस्तान है। साथ ही दावा किया जा रहा है यह वीडियो पुणे की ‘कस्बा पेठ  विधानसभा सीट का है, जहां कुछ दिन पहले उपचुनाव हुए थे और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई थी। दावा किया गया है कि इसी दौरान कांग्रेस की जीत के जश्न के दौरान पाकिस्तान का यह कथित झंडा भी लहराया गया।

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ लिखा गया है कि,‘फिर एक बार साबित हुआ ही काँग्रेस मुस्लिम राष्ट्र चाहती है, पुणे के कसबा सीट पर उपचुनाव में कोंग्रेस के जीतने के बाद लहराया गया पाकिस्तानी झंडा

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि IMUL पार्टी का है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले यह जानने का प्रयास किया कि वीडियो में जो झंडा लहराया जा रहा है वह क्या वाकई पाकिस्तान का झंडा है। यह जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। इसके बाद हमने वीडियो में दिख रहे झंडे की पाकिस्तान के झंडे से तुलना की।

तुलना 

 

पड़ताल के दौरान हमने जाना कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे में हमने गौर किया कि झंडे के एक हिस्से में सफ़ेद रंग की पट्टी है जो डंडे से जुड़ी हुई है। इसके बाद हरे रंग का हिस्सा है जिसमे सफ़ेद रंग से चाँद और तारा बने हुए हैं। इसके साथ ही हमने गौर किया कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे में जो चाँद और तारा बना हुआ है उनका मुख झंडे के डंडे से विपरीत की तरफ दिखाई दे रहा है।  जबकि वायरल वीडियो में दिख रहे झंडे में हमने गौर किया कि यहाँ झंडे में कोई भी सफ़ेद पट्टी में नहीं है और इसके साथ ही इस झंडे में चाँद और तारे का मुख झंडे के डंडे की ओर ही है। इन्हीं बिंदुओं पर गौर करने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं है।

वायरल वीडियो में दिख रहे झंडे की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें Times of India की वेबसाइट पर जून 06, 2018 को छपा एक लेख मिला। लेख के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहा झंडा IUML (Indian Union Muslim League) पार्टी का है।

उपरोक्त मिली जानकारी के बाद अब हमने IUML पार्टी की जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें उनका आधिकारिक फेसबुक अकाउंट प्राप्त हुआ। जहां पार्टी ने अपने आधिकारिक झंडे की तस्वीर को अपने कवर इमेज में इस्तेमाल किया हुआ है।

 

उपरोक्त मिले तथ्यों से यह तो साफ़ हो गया था कि वायरल वीडियो में दिख रहा झंडा दरअसल पाकिस्तान का नहीं बल्कि IUML पार्टी का है। इसके बाद अब हमने यह जानने का प्रयास किया कि यह वीडियो असल में कहा का है। इसके लिए हमने वीडियो का बारीकी से अध्यन किया। जिसके बाद हमें वीडियो में एक दुकान का नाम दिखा। इस दुकान का नाम  ‘Saif Traders’ है।

इसके बाद हमने जब गूगल पर इसी नाम से खोजना शुरू किया तो हमें वायरल वीडियो दिख रहे दुकान के बोर्ड से हूबहू मेल खता एक पुणे की एक दुकान का बोर्ड मिला जिसका नाम भी Saif Traders है। इसके बाद हमें गूगल पर भी उस दुकान का फ़ोन नंबर मिला। जिसके बाद हमने फ़ोन पर दुकान के मालिक से सीधा संपर्क किया।

इस दौरान उन्होंने हमें अपनी लोकेशन बताई, उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पुणे के Laxmi रोड पर स्थित है, जो कि क़स्बा पेठ विधानसभा सीट के अंतर्गत आती है। उन्होंने हमें यह भी बताया कि यहाँ कुछ दिन पहले उपचुनाव हुए थे। हालांकि उन्होंने वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन उनके द्वारा दी गयी जानकारी से यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो पुणे की क़स्बा विधानसभा सीट का ही है।

इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि पुणे की क़स्बा पेठ विधानसभा सीट में किस पार्टी की जीत हुई थी। इस दौरान हमें गूगल पर मिले परिणामों से हमने जाना कि यहाँ कांग्रेस पार्टी के रवींद्र धंगेकर की जीत हुई थी। इसके बाद हमें इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी मिली।

नोट- हम अपनी पड़ताल में स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा पाए कि असल में यह वीडियो कब का है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो दिख रहा हरा झंडा पाकिस्तान का राष्ट्रिय ध्वज नहीं बल्कि भारत की IUML पार्टी का है।