ताज़ा खबरेंफ़ेक न्यूज़ चेकर

फैक्ट चेक: रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखते हुए इन लोगों की यह वायरल तस्वीरें असली नहीं, जानें पूरा सच

फैक्ट चेक: रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखते हुए मुस्लिम शख्स की यह वायरल तस्वीर असली नहीं, जानें पूरा सच

 

भारत में लगातार रेल हादसे बढ़ रहे हैं पिछले एक महीने में छोटे-बड़े मिलकर करीब 18 ट्रेन हादसे हुए। इनमें से कई घटनों पर कुछ असमानताएं मिली जिस पर जांच चल रही है। हाल ही कानपूर में रेलवे ट्रैक पर पेट्रोल बम और एलपीजी गैस सिलेंडर मिला, जिससे यह कहा जा रहा है कि रेलवे के इन हादसों में कोई जानबूझ कर साजिश कर इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

इन्हीं सबको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में कई तस्वीरें शेयर की जा रही है, इन तस्वीरों में मुस्लिम टोपी लगाए हुए शख्स को पर रेलवे ट्रैक पर बड़े-बड़े पत्थर रखते हुए देखा जा सकता है। इन्हीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग कथित तौर पर रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख रहे हैं।

फेसबुक के वायरल पोस्ट को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘बनाओ तुम नई-नई रेल लाइन, चलाओ तुम तेजस और वंदेभारत…यदि तुम निर्माण करना जानते हो तो विध्वंस करने में हमारी महारत है…तोड़ने-फोड़ने, जलाने-लूटने का 1400 वर्ष का अनुभव है, हमारी शांतिप्रिय कौम को.आपका प्रिय अभ्दुल भाई’जान.’

 

फेसबुक के पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर असली नहीं है।  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को देखने पर हमें इसके असली न होने की शक हुई। जिसके बाद हमने वायरल तस्वीरों को एक-एक कर AI Detector टूल की मदद से खोजना शुरू किया। जहां हमने जाना कि वायरल तस्वीर AI जेनेरेटेड है।

इसी तरह हमने दूसरी तस्वीर को भी AI इमेज डिटेक्टर के माध्यम से खोजा। जहां हमने जाना कि दूसरी वायरल तस्वीर भी इसी तरह AI जनरेटेड है।

 

तीसरी तस्वीर को भी देखा तो हमने जाना कि वो भी AI जनरेटेड ही है।

पड़ताल के दौरान हमने जाना कि वायरल तस्वीरें हमने जाना कि वायरल तस्वीरें असली नहीं बल्कि AI जनरेटेड है।

Show More

Nupendra Singh

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encourages me to work as a fact-checker in NewsMobile. I believe one should always check the facts before sharing any information with others. I have gained two years of experience in fact-checking

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button