Fact Check: मुस्लिम पुरुषों ने महिला पुलिस के साथ किया दुर्व्यवहार? जानें क्या है सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम पुरुष एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी कर रहा हैं. यह वीडियो यूपी का बताया जा रहा है. चलिए इस दावे की पुष्टि करते हैं.

Facebook पर यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “पुलिस में भी शेरनी रहती है इनको देखो कानून का भी डर नहीं है” यूजर ने यह पोस्ट अक्टूबर 4, 2025 को पोस्ट किया.
फैक्ट चेक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो स्क्रिपटेड है
वायल वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें सितंबर 21, 2025 को यूट्यूब चैनल पर Amit Dixit Social Message पर अपलोड किया गया पूरा वर्जन मिला. इस वीडियो की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर में साफ तौर पर कहा गया है कि यह मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है और इसमें किसी वास्तविक घटना का चित्रण नहीं किया गया है.
इसके अलावा हमने वीडियो को बारीखी से देखा और पाया कि वायरल क्लिप में दिख रहे व्यक्ति उसी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए अन्य कई विडियो में दिख रहे हैं, जिससे यह साफ होता है कि यह व्यक्ति स्क्रिपटेड वीडियो में अभिनय कर रहे हैं.


निष्कर्ष
अंत: हमने अपनी खोज में जाना कि, वायरल वीडियो एक स्क्रिपटेड क्लिप है जिसमें मुस्लिम पुरुषों द्वारा एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार की वास्तविक घटना के रूप में गलत तरीके से शेयर किया गया है.






